गुरुवार, 1 जून 2017

!! जय श्री राम !!


Image result for shree ram and sita images


एक लड़की सीता माता से हाथ जोड़कर क्षमा मांगती है , की अब जो वह कहने जा रही है , उससे बहुत लोग नाराज़ भी हो सकते है !
वह लड़की बचपन से यही देखती है की शादीशुदा जोड़े को राम-सीता जैसे जोड़ी बनने का आशीर्वाद दिया जाता है ! वह लड़की यह नही समझ पा रही है की राम- सीता की जोड़ी एक आदर्श कैसे हो सकती है ? आख़िर ऐसा क्या कारण है की सभी राम-सीता की जोड़ी को आदर्श मानते है ? क्यू मानते है ?
वह यह प्रश्न अपने मा से या किसी अपने से बड़े लोगो से किया तो सभी का एक ही जवाब मिला "आज कल के लोग जब तक भगवान का मज़ाक नही उड़ा लेते तब तक इनका मन को शांति नही मिलती है"
आख़िर मे वह लड़की अब मा सीता जी से ही पूछ बैठी की - हे माता आप तो अवतार थी , आपको तो समाज मे उदाहरण बनना था , जो आप बन गयी ! लेकिन इससे हमे क्या मिला?
हमे तो सिर्फ़ एक लक्ष्मण रेखा मिला ! हर बात मे लड़कियो को सिखाया जाने लगा की लक्ष्मण रेखा मे रहो ! और ये लक्ष्मण रेखा खिचने के लिए लक्ष्मण ही नही , क्या माता , क्या पिता , भाई ,रिस्तेदार और तो और पड़ोसी भी आ जाते है ! ये लक्ष्मण रेखा सब जगह बन गयी है , कहा जाना है , कब जाना है , क्यो और किसके साथ हॅसना है , कितना हॅसना है ? कैसे कपड़े पहनना है , यह भी कोई और ही तय करता है !
भगवान राम ने आप को रावण से छुड़ाने के लिए क्या नही किया ? लेकिन ये सब करने के बाद भी आप को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी ! और आप अग्नि परीक्षा के लिए मान भी गयी ! तो मेरा प्रशन है क्यो मान गयी आप ?
ठीक है आप अग्नि परीक्षा के लिए तैयार हो गयी , और श्री राम ने राजा के तौर पर आप को अग्नि परीक्षा दिला दी , तो पति की तरह वह आप के साथ अग्नि परीक्षा मे साथ क्यू नही चले ?
बस यही वजह है की श्री राम एक आदर्श राजा तो बन गये , आदर्श बेटा भी बन गये लेकिन आदर्श पति नही बन पाए !
सीता माता आप ने एक बार भी बोली क्यू नही इसका विरोध क्यू नही किया ? आपने पत्नी के तौर पर अपना हक़ क्यू नही माँगा ?
और आज के जमाने मे बड़े बुजुर्ग आशीर्वाद देते है की राम-सीता की जोड़ी बने रहे !
किस जोड़ी की बात करते है ये लोग , जिसमे एक आदर्श राजा , एक आदर्श बेटा है और एक उसकी पत्नी है ! पति तो पूरे रामायण मे कही दिखाई ही नही दिया ! आख़िर क्यो ?
माता बात यहा तक होता तो भी चल जाता इतना होने के बाद भी आप फिर से जंगल मे छोड़ दी गयी और आप चली भी गयी ? क्यो भगवान आपके साथ राजगद्दी छोड़कर आप के साथ नही चले ? आयोध्या को दूसरा राजा मिल जाता ! जब शादी के तुरंत बाद आप उनके साथ वन मे वनवास के लिए चल पड़ी तो श्री राम आप के साथ क्यू नही आ सकते थे ? पता है आप को सीता माता ये जो भेदभाव आप लोग तब कर गये ना वो आज तक इस देश की औरतो को जीना पड़ता है ! मायका छूटते ही पति तय करेगा की उसकी पत्नी किस तरह उसकी और उसके माता पिता की सेवा करेगी ! ससुराल वाले तय करेंगे की लड़की अपने घर साल मे कितने दिन के लिए जाएगी या नही जाएगी ?
सीता माता लड़कियो के लिए आप ने क्या आदर्श तय कर गयी आप ? यही की जब तक चुप रहो , तुम्हारी पूजा होगी , तुम्हे सब देवी बना के सब सम्मान देंगे, किसी का विरोध मत करो तो तुम आदर्श कही जाओगी ! मा सीता बहुत ग़लत कर गयी आप !! भगवान राम एक अच्छे राजा थे , एक अच्छे बेटे भी थे , माफ़ कीजिएगा श्री राम एक अच्छे पति नही बन पाए !
माता आप को नही लगता की अगर आप लक्षमन रेखा , अग्नि परीक्षा और जंगल मे छोड़े जाने के विरोध मे कुछ भी बोला होता तो कई पीढ़िया इस घुटन से बच जाती की "बोलुगी तो लोग क्या कहेंगे" !
माता आप तो एक अवतार थी लेकिन हमे तो मनुष्य जीवन मिला है !
प्रज्ञा बाड़श्वाल ध्यानी
क्रियेटिव डाइरेक्टर
यहा लड़की का संबोधन प्रज्ञा जी से है ! ये लेख इन्ही के है !
आप अपने विचार भी यहा रखे !
धन्यवाद !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें