गुरुवार, 1 जून 2017

!! जय श्री राम !!


Image result for shree ram and sita images


एक लड़की सीता माता से हाथ जोड़कर क्षमा मांगती है , की अब जो वह कहने जा रही है , उससे बहुत लोग नाराज़ भी हो सकते है !
वह लड़की बचपन से यही देखती है की शादीशुदा जोड़े को राम-सीता जैसे जोड़ी बनने का आशीर्वाद दिया जाता है ! वह लड़की यह नही समझ पा रही है की राम- सीता की जोड़ी एक आदर्श कैसे हो सकती है ? आख़िर ऐसा क्या कारण है की सभी राम-सीता की जोड़ी को आदर्श मानते है ? क्यू मानते है ?
वह यह प्रश्न अपने मा से या किसी अपने से बड़े लोगो से किया तो सभी का एक ही जवाब मिला "आज कल के लोग जब तक भगवान का मज़ाक नही उड़ा लेते तब तक इनका मन को शांति नही मिलती है"
आख़िर मे वह लड़की अब मा सीता जी से ही पूछ बैठी की - हे माता आप तो अवतार थी , आपको तो समाज मे उदाहरण बनना था , जो आप बन गयी ! लेकिन इससे हमे क्या मिला?
हमे तो सिर्फ़ एक लक्ष्मण रेखा मिला ! हर बात मे लड़कियो को सिखाया जाने लगा की लक्ष्मण रेखा मे रहो ! और ये लक्ष्मण रेखा खिचने के लिए लक्ष्मण ही नही , क्या माता , क्या पिता , भाई ,रिस्तेदार और तो और पड़ोसी भी आ जाते है ! ये लक्ष्मण रेखा सब जगह बन गयी है , कहा जाना है , कब जाना है , क्यो और किसके साथ हॅसना है , कितना हॅसना है ? कैसे कपड़े पहनना है , यह भी कोई और ही तय करता है !
भगवान राम ने आप को रावण से छुड़ाने के लिए क्या नही किया ? लेकिन ये सब करने के बाद भी आप को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी ! और आप अग्नि परीक्षा के लिए मान भी गयी ! तो मेरा प्रशन है क्यो मान गयी आप ?
ठीक है आप अग्नि परीक्षा के लिए तैयार हो गयी , और श्री राम ने राजा के तौर पर आप को अग्नि परीक्षा दिला दी , तो पति की तरह वह आप के साथ अग्नि परीक्षा मे साथ क्यू नही चले ?
बस यही वजह है की श्री राम एक आदर्श राजा तो बन गये , आदर्श बेटा भी बन गये लेकिन आदर्श पति नही बन पाए !
सीता माता आप ने एक बार भी बोली क्यू नही इसका विरोध क्यू नही किया ? आपने पत्नी के तौर पर अपना हक़ क्यू नही माँगा ?
और आज के जमाने मे बड़े बुजुर्ग आशीर्वाद देते है की राम-सीता की जोड़ी बने रहे !
किस जोड़ी की बात करते है ये लोग , जिसमे एक आदर्श राजा , एक आदर्श बेटा है और एक उसकी पत्नी है ! पति तो पूरे रामायण मे कही दिखाई ही नही दिया ! आख़िर क्यो ?
माता बात यहा तक होता तो भी चल जाता इतना होने के बाद भी आप फिर से जंगल मे छोड़ दी गयी और आप चली भी गयी ? क्यो भगवान आपके साथ राजगद्दी छोड़कर आप के साथ नही चले ? आयोध्या को दूसरा राजा मिल जाता ! जब शादी के तुरंत बाद आप उनके साथ वन मे वनवास के लिए चल पड़ी तो श्री राम आप के साथ क्यू नही आ सकते थे ? पता है आप को सीता माता ये जो भेदभाव आप लोग तब कर गये ना वो आज तक इस देश की औरतो को जीना पड़ता है ! मायका छूटते ही पति तय करेगा की उसकी पत्नी किस तरह उसकी और उसके माता पिता की सेवा करेगी ! ससुराल वाले तय करेंगे की लड़की अपने घर साल मे कितने दिन के लिए जाएगी या नही जाएगी ?
सीता माता लड़कियो के लिए आप ने क्या आदर्श तय कर गयी आप ? यही की जब तक चुप रहो , तुम्हारी पूजा होगी , तुम्हे सब देवी बना के सब सम्मान देंगे, किसी का विरोध मत करो तो तुम आदर्श कही जाओगी ! मा सीता बहुत ग़लत कर गयी आप !! भगवान राम एक अच्छे राजा थे , एक अच्छे बेटे भी थे , माफ़ कीजिएगा श्री राम एक अच्छे पति नही बन पाए !
माता आप को नही लगता की अगर आप लक्षमन रेखा , अग्नि परीक्षा और जंगल मे छोड़े जाने के विरोध मे कुछ भी बोला होता तो कई पीढ़िया इस घुटन से बच जाती की "बोलुगी तो लोग क्या कहेंगे" !
माता आप तो एक अवतार थी लेकिन हमे तो मनुष्य जीवन मिला है !
प्रज्ञा बाड़श्वाल ध्यानी
क्रियेटिव डाइरेक्टर
यहा लड़की का संबोधन प्रज्ञा जी से है ! ये लेख इन्ही के है !
आप अपने विचार भी यहा रखे !
धन्यवाद !

बुधवार, 31 मई 2017


अफसोस कि तुम लोग प्रियंका की टांगें ही देख सके!


priyanka-chopra

https://htesangam.wordpress.com/2017/05/31/%E0%A4%85%E0%A4%AB%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%B8-%E0%A4%95%E0%A4%BF-%E0%A4%A4%E0%A5%81%E0%A4%AE-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%BE/
हम जब छोटे थे, तो मुंबई, बॉलिवुड के बारे में सुनकर ही रोमांचित हो जाते थे। लगता था कि कोई अलग ही दुनिया में होगा ये सब। हम छोटे शहर के बच्चे, युवा ऐसे ही होते हैं। सपने पालने वाले, ग्लैमर-व्लैमर को बस दूर से ही निहारने वाले। उस दुनिया में जाने के बारे में सोचना और किसी के साथ उस बारे में बात करने भर से ही शेख चिल्ली टाइप फीलिंग आने लगती है। लेकिन ऐसे ही एक छोटे शहर से आपकी और हमारी तरह दिखने वाली गेहुंए रंग की लड़की बॉलिवुड में जाती है, जगह बनाती है, हिट होती है और फिर देखते-देखते वह उस मुकाम पर पहुंच जाती है, जो छोटे शहर के लोगों के लिए किसी एक मिसाल की तरह है। प्रियंका चोपड़ा छोटे शहर के उन बच्चों और युवाओं के लिए अंधेरे में एक उजाले का नाम है।

आपको प्रियंका का हौसला देखना चाहिए, उस लड़की का संघर्ष देखना चाहिए, आज वह जिस मुकाम पर है उसे देखकर अपनी बेटी को या बहन को मोटिवेट करना चाहिए कि तुम्हें इस लड़की की तरह बनना है, जिसने अपने मां-बाप का सिर फख्र से ऊंचा किया। आपको देखना चाहिए कि कैसे प्रियंका किस तरह अपनी मां को पूरी दुनिया में, हॉलिवुड की बड़ी-बड़ी सिलेब्रिटीज़ से मिला रही हैं। मगर आपने देखा क्या, उसकी टांगें! आपने कुछ किया चाहे नहीं किया, मगर उसकी ड्रेस का मजाक जरूर उड़ाया।

आखिर क्या दिक्कत है प्रियंका की इस ड्रेस में? दिक्कत मोदीजी और भारत सरकार को नहीं है, फिर आप कौन होते हैं कपड़ों पर पंचायत बिठाने वाले? प्रियंका की ड्रेस से अगर मोदीजी या भारत सरकार असहज होती, तो प्रियंका को मिलने ही नहीं दिया जाता या ड्रेस कोड बताया जाता।
कुछ लोग दूसरे के उपर कीचड़ उछालने मे बहुत माहिर होते है ! ये लोग अपने अंदर झाँक कर नही देखते की ये कितने ईमानदार है !
Master1
अगर आपको लगता है कि प्रियंका को कब-कैसे कपड़े पहनने हैं, इसकी समझ नहीं है तो यह तस्वीर देखिए। यह तब की है, जब प्रियंका पद्म अवॉर्ड लेने जा रही थीं।
mfd
सिर्फ प्रियंका नहीं ऐसे लोग अपने आस-पास और अपने घर में ऐसे ही लड़कियों को टॉर्चर करते होंगे, मानसिक तौर पर। सोशल मीडिया पर इनके कॉमेंट देखकर ही इस टॉर्चर की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह प्रियंका के साथ ही नहीं हुआ है, इसकी शिकार बरेली से ही आने वाली दिशा पाटनी भी हो चुकी हैं, जिन्हें उनकी इस ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह जलील किया गया था।
इसलिए हे! सोशल मीडिया पर चरित्र की सीख देने वालो, अगर आपको किसी महिला के कपड़ों से दिक्कत है तो उसे फेसबुक, ट्विटर, टीवी, सीडी, मोबाइल हर जगह से ब्लॉक मारो और बायकॉट करो, वैसे भी इसमें आप लोग पारंगत हैं।


मंगलवार, 30 मई 2017

…और संत का धैर्य देखकर वह लज्जित हो गया


उत्तर भारत में जो स्थान संत कबीर का है दक्षिण में वही स्थान संत तिरुवल्लुवर का है। वह भी कबीर की तरह ही कपड़ा बुनते और कर्मकांड व पाखंडों का विरोध करते थे। एक बार उन्होंने एक साड़ी बुनी और उसे बेचने के लिए बाजार में जा बैठे। एक व्यक्ति आया और तिरुवल्लुवर से साड़ी का दाम पूछा। संत ने साड़ी का दाम दो रुपए बताया। साड़ी खरीदने आए उस व्यक्ति ने साड़ी के दो टुकड़े कर दिए और संत से पूछा कि अब इन टुकड़े के दाम कितने हुए। संत तिरुवल्लुवर ने कहा कि एक-एक रुपया। अब उस व्यक्ति ने उन दोनों टुकड़ों के दो-दो टुकड़े कर दिए और पूछा कि अब ये टुकड़े कितने के हैं। संत तिरुवल्लुवर ने बिना अधीर होते हुए कहा कि आठ-आठ आने के। इसके बाद उस व्यक्ति ने उन चारों टुकड़ों के दो-दो टुकड़े कर दिए और फिर वही प्रश्न पूछा। संत तिरुवल्लुवर ने कहा कि चार-चार आने के। इस तरह से वह व्यक्ति तिरुवल्लुवर की बुनी साड़ी के टुकड़े पर टुकड़े करता गया और दाम पूछता गया। 
c7b243bf7da1f41829987684370c28d73
संत तिरुवल्लुवर बिना नाराज हुए दाम बताते रहे। जब साड़ी तार-तार हो गई तो उस व्यक्ति ने कहा कि अब तो इसकी कोई कीमत ही नहीं रह गई, फिर भी मैं तुम्हें दो रुपये दे देता हूं। संत तिरुवल्लुवर ने कहा कि जब तुमने साड़ी ली ही नहीं तो कीमत किस बात की ? 
असीम धैर्य देखकर वह अत्यंत लज्जित हुआ और क्षमा मांगने लगा। संत शांत भाव से बोले, तुम मेरे अपराधी नहीं हो, इसलिए क्षमा करने का अधिकार भी मेरा नहीं है। इस साड़ी में कइयों की मेहनत थी जिसे तुमने तार-तार कर बेकार कर दिया। वे यहां हैं नहीं और तुम उन सबके पास तक पहुंच नहीं सकते माफी मांगने। इसलिए प्रायश्चित करना चाहते हो तो अपने मन से कोई ऐसा काम करो जिसमें बहुत सारे अनजान लोगों का हित हो।’

Free food feeding since 2013

maqbool_230517-101315


ये तस्वीर सच्ची है, और इसके पीछे की कहानी और भी खूबसूरत—-
भोपाल में एक शख्स है जो खुद ही लोगों की ‘भूख’ से लड़ रहा है. रोजाना करीब 300 लोगों को खाना खिलाते हैं. वो भी एकदम मुफ्त. ये वो कोई अभी से नहीं बल्कि 2013 से कर रहे हैं. ये शख्स हैं भोपाल के मकबूल अहमद. मकबूल ने 1 मई 2013 से भूखे लोगों को खाना खिलाने की शुरुआत की थी. मकबूल एक चाय की दुकान करते हैं. मकबूल का कहना है कि पहले वह अपनी चाय की दुकान से होने वाले कमाई से ही लोगों के खाने का इंतजाम करते थे. जब उनके पास पैसे कम पड़ते थे तो घर से भी पैसा लेते थे. उन्होंने अकेले ही गरीबों की भूख मिटाने का ज़िम्मा उठाया था. मगर आज उनके साथ कई लोग जुड़ चुके हैं और उनकी मदद करते हैं. लोग उन्हें पैसा देते हैं ताकि उनका ये नेक काम चलता रहे.
‘लंगर-ए-आम’ के नाम से उनकी रसोई चलती है. मकबूल मानते हैं कि अब इस रसोई में हजारों लोग भी आ जाएं तो यहां से भूखे पेट वापस नहीं जाएंगे. इसी तरह अगर सभी थोड़ा-थोड़ा दूसरों के लिए करेंगे तो देश में कोई इंसान भूखा नहीं सो पाएगा.उनके यहां जो खाना खाने आते हैं, उनमें दूसरी जगहों से काम की तलाश में आए लोग हैं. कुछ वो हैं जो मजदूरी करते हैं. ठेला लगाते हैं. भीख मांगने वाले भी यहां आकर अपना पेट भरते हैं और कहीं भी सो जाते हैं. इसके बदले मकबूल को मिलती हैं इन लोगों की दुआएं.

अब मकबूल इस काम को करने वाले अकेले नहीं है. उनका साथ स्थानीय लोग दे रहे हैं, क्योंकि मकबूल के पास इतना पैसा नहीं कि वो इतना खर्च कर सकें. लेकिन स्थानीय लोग चाहते हैं कि ये काम शुरू हुआ है तो बंद न हो इसलिए वो मकबूल की मदद करते हैं. इस रसोई में किसी को भी खाने की मना दी नहीं है कोई भी आकर खा सकता है.
उनका एक ही मकसद है कि कोई भूखा ना रहे। इस काम में पहले तो वो अकेले ही थे, लेकिन अब बड़ी संख्या में शहर के लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं। भोपाल में मकबूल अहमद गरीबों के बीच जाना-पहचाना नाम है। मई 2013 में उन्होंने अपनी चाय की दुकान पर ही कुछ लोगों को खाना खिलाया और फिर ये काम हर रोज का हो गया। मकबूल जो चाय की दुकान पर कमाते लोगों को खाना खिला देते।
rasoi-1_230517-102639-533x400



तस्वीर

17903771_434395710245736_793890425523238957_n




मारा समाज भिखारियों को हिकारत की नजर से देखता है। शायद ही कोई इंसान भिखारियों की भावनाओं पर अपना एक मिनट भी खर्च करना चाहें। फटॉग्रफर #GMB_Akash की एक तस्वीर ने इस सोच को जैसे बदलकर रख दिया है। एक भिखारी और उसकी बेटी की जिंदगी के एक बेहद भावुक पल को कैद करने वाली उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर की अहमियत को समझने के लिए आपको इसके पीछे की कहानी जाननी होगी। हुआ यूं कि एक हादसे में कौसर हुसैन ने अपना दाहिना हाथ गंवा दिया। खुद का और परिवार का पेट पालने के लिए अब उनके पास कोई रोजगार नहीं बचा था, लिहाजा मजबूरी में वह भीख मांगने लगे। फिर एक दिन वह अपनी बेटी के लिए एक ड्रेस खरीदने दुकान पर गए, तो दुकानदार ने उन्हें लताड़ दिया। अपने पिता को इस तरह अपमानित होता देख हुसैन की बेटी की आंखें भीग गईं। उसने कहा कि अब उसे कोई ड्रेस नहीं चाहिए।इस घटना के 2 साल बाद हुसैन ने अपनी बेटी के लिए एक खूबसूरत पीले रंग की फ्रॉक खरीदी। नई फ्रॉक देख कर उनकी बेटी बहुत खुश हुई और उस पल को फटॉग्रफर जीएमबी आकाश ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

हुसैन की आपबीती:कल मैं अपनी बेटी के लिए 2 साल बाद एक नई ड्रेस खरीद सका। 2 साल पहले मैंने जब दुकानदार को 5 रुपए के 60 नोट दिए थे, तब मुझ पर चिल्लाते हुए उसने पूछा था कि क्या मैं एक भिखारी हूं? मेरी बेटी ने मेरा हाथ पकड़ा और रोते हुए दुकान से बाहर चलने को कहा। मेरे अपमान से दुखी होकर उसने कहा कि उसे कोई ड्रेस नहीं खरीदनी है। मैंने एक हाथ से उसके आंसू पोछे।हां, मैं एक भिखारी हूं। आज से 10 साल पहले मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन लोगों से भीख मांगकर मुझे गुजारा करना होगा। मैं नाइट कोच पुल से गिर गया था और मरते-मरते बचा। मैं जिंदा तो बच गया, लेकिन विकलांग हो गया। मेरा छोटा बेटा मुझसे अक्सर पूछता है कि मेरा दूसरा हाथ कहां चला गया। मेरी बेटी सौम्या रोज मुझे खाना खिलाते हुए कहती है कि मैं जानती हूं कि एक हाथ से सारे काम करना कितना मुश्किल है।
2 साल बाद मेरी बेटी ने एक नई ड्रेस पहनी है, इसलिए आज मैं उसे कुछ देर के लिए अपने साथ बाहर खेलने के लिए ले आया। हो सकता है कि मुझे आज एक भी पैसा न मिले, लेकिन मैं अपनी बच्ची के साथ समय गुजारना चाहता था। मैंने पत्नी को बताए बिना अपने पड़ोसी से फोन उधार लिया। मेरी बेटी के पास कोई तस्वीर नहीं है और मैं चाहता हूं कि यह दिन उसके लिए यादगार बने। जिस दिन मेरे पास एक फोन होगा, मैं अपने बच्चों की खूब सारी तस्वीरें लूंगा। मैं अच्छी यादें बचाकर रखना चाहता हूं। बच्चों को स्कूल भेजना मेरे लिए बहुत मुश्किल है, फिर भी मैं उन्हें पढ़ा रहा हूं। कभी-कभी वे परीक्षा नहीं दे पाते क्योंकि उनके लिए फीस जमा करना मेरे लिए हमेशा संभव नहीं हो पाता। ऐसे समय में मेरे बच्चे बहुत उदास हो जाते हैं और मैं उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहता हूं कि कभी-कभी हम परीक्षा देना छोड़ सकते हैं क्योंकि जिंदगी हर दिन हमारी सबसे बड़ी परीक्षा ले रही होती है।
अब मैं भीख मांगने जाऊंगा। मैं अपनी बेटी को ट्रैफिक सिग्नल पर साथ ले जाऊंगा, जहां वह मेरा इंतजार करेगी। मैं भीख मांगते हुए कुछ दूरी से उसे देखूंगा। मुझे उस समय बड़ी शर्म महसूस करता हूं जब वह मुझे लोगों के सामने अपना एक हाथ फैलाते हुए देखती है। चूंकि सड़क पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां होती हैं, इसीलिए वह मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ती। वह सोचती है कि दुर्घटना फिर से हो सकती है। उसे लगता है कि ये गाड़ियां मुझे कुचलते हुए मेरे ऊपर से निकल जाएंगी और मैं मर जाऊंगा।
जब भी मैं थोड़ा पैसा जमा कर लेता हूं, अपनी बेटी का हाथ पकड़कर घर वापस लौट जाता हूं। हम अपने तरीके से खरीदारी करते हैं और मेरी बेटी हमेशा थैला उठाती है। जब बारिश होती है, तो हमें साथ भीगना अच्छा लगता है। हमें अपने सपनों के बारे में बातें करना अच्छा लगता है। जिस दिन मुझे पैसा नहीं मिलता, उस दिन हम खामोशी के साथ घर आ जाते हैं। ऐसे वक्त में मेरा दिल करता हूं कि मर जाऊं, लेकिन रात को जब मेरे बच्चे मुझसे लिपटकर सो जाते हैं तो मुझे लगता है कि जिंदा रहना इतना बुरा भी नहीं है। ज्यादा बुरा तब लगता है जब मेरी बेटी सिग्नल पर सिर नीचे करके मेरा इंतजार करती है। भीख मांगते समय मैं उससे नजरें नहीं मिला सकता। आज का दिन कुछ अलग, आज मेरी बेटी बहुत खुश है। आज यह बाप केवल एक भिखारी नहीं है। आज मैं उसका बाप एक राजा हूं और वह मेरी राजकुमारी है।’😞😞😞😞

शनिवार, 13 मई 2017

सा करो अरिंवद केजरीवाल पहले वो 370 पेज वाला शिला दीक्षित वाले सुबूत पहले दिखाओ, ईवीएम होता रहेगा, इससे पहले की बिहार के शराबी चूहे उसे कुतर डालें

उसको ही तो चूहे कुतर के शराबी बने हैं ।

चमचा गिरी तालूए चाटने को मजबूर कर देती है ये 

RABADI TALKS TO LALU YADAV- FUNNY 


लालू की मृत्यु के कुछ समय बाद राबड़ी को बड़ी चिंता हुई कि हमार मरदवा के स्वर्ग में entry मिली या नहीं ?
राबड़ी ने एक आत्मा बुलान वाले से contact किया।
लालू की आत्मा बुलाई गई.
राबड़ी :-कइसन हैं आप? 
मरने का बाद कइसा फील 
कर रहे हैं ?
लालू : बहुतै अच्छा फील हो रहा है हो राबरी, न पालिटिक्स है, न चारा घोटाला का डर, न कोई साला मोदिया-सोदिया का भय,
साफ ए हवा है, हरा भरा खेतवा है,
सारा ए दिन सिर्फ खाना-सोना, खाना-सोन,
बड़ा ए मौज है हो ईहाँ
राबड़ी : चलो छठ माई की बड़ी किरपा से आप सही ए सलामत स्वरग पहूँच गए!!
लालू : अरे धत! काहे का स्वरग, 
हम तो हरियाणा में भैंसा का जनम लिया हूँ।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

नक्सल समस्या का निदान जरूरी

छत्तीसगढ. के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में माओवादियों ने िंचतागुफा इलाके में सी. आर. पी. एफ. जवानों पर हमला किया है जिसमें 26 जवान शहीद हो गए हैं और 6 जवान लापता हैं। इस घटना से एक बार फिर से छत्तीसगढ. में नक्सलियों की सक्रियता बढ.ने की आशंका बढ. गई। वहीं घटना से नक्सल समस्या के स्थायी हल की भी जरूरत महसूस हुई है। वैसे छत्तीसगढ. में नक्सल समस्या काफी जटिल बनी हुई है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ. के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में माओवादियों ने दो महीने में दूसरी बड.ी वारदात को अंजाम दिया है। पिछले महीने 11 मार्च को नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन को निशाना बनाया था जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे। ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि छत्तीसगढ. में नक्सल समस्या का स्थायी हल निकाला जाए। सोमवार की घटना ने एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ऐसी कौन सी वजह हैं कि नक्सल समस्या दिन प्रतिदिन विकट होती जा रही है? दरअसल नक्सल समस्या का हल नहीं निकलने के पीछे दो वजहें दिखती हैं। एक तो यह कि राजनीतिक दलों में इस बात पर सहमति नहीं है कि ये समस्या सामाजिक, आर्थिक समस्या है या कानून व्यवस्था से जुड.ी समस्या है। इस सवाल पर राजनीतिक पार्टियों के बीच विवाद है। पार्टियों के भीतर जरूरी है कि इस पर एक न्यूनतम सहमति बने। ऐसा होने से कम से कम आदिवासियों को राहत मिलेगी जो हर हाल में पिस रहे हैं। दूसरा सवाल इसके अर्थशास्त्र का है। नक्सल प्रभावित हर जिले को केंद्र और राज्य सरकार इतना पैसा देती है कि अगर उसे पूरी तरह खर्च किया जाए तो जिलों की तस्वीर बदल जाए ,लेकिन आश्चर्य है कि इतने पैसों के बावजूद बस्तर की बहुसंख्य आबादी बिना बिजली और शौचालय के हैं। अस्पताल जाने के लिए लोगों को मिलों दूर तक चल कर जाना पड.ता है और लोग दवाओं के लिए नक्सलियों पर अभी-भी निर्भर हैं।

कहां क्या खर्च हो रहा है? इसका कोई हिसाब नहीं, क्योंकि जहां पैसे कथित तौर पर खर्च हो रहे हैं वहां तो पुलिस भी नहीं जा पाती। जाहिर है कि ये पैसा नेता,अफ.सर और ठेकेदारों की तिकड.ी बांट कर खा रही है। इस पैसे में से एक बड.ा हिस्सा नक्सलियों को जाता है। हर अफ.सर उनको रंगदारी टैक्स की तरह देता है। यहां तक पुलिस के लोग भी उन्हें गोलियां आदि देते हैं। व्यापारियों से नक्सली भी पैसा वसूलते हैं और अफसर भी। ऐसे में जाहिर है इस अर्थशास्त्र का तोड. निकले और जवाबदेही तय हो तो शायद कोई रास्ता निकले। पैसा सही जगह खर्च हो और संतुलित और समान विकास हो, जिसके अभाव में नक्सलवाद को तेजी से पनपने का मौका मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की कामयाबी का ढिढोरा पीट रहे हैं, अब उनकी परीक्षा का सही समय है। प्रधानमंत्री मोदी को देश की नक्सलवाद जैसी आंतरिक समस्या के समाधान के लिए अपना 56 इंच का सीना तानकर खड! हो जाना चाहिए।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

उर्दू यूनिवर्सिटी के लिए ज़मीन देंगे योगी आदित्यनाथ , पूरे हर्षो उल्लास के साथ कर रहे है दोहरी राजनीति



आप सभी को तो ज्ञांत ही होगा कॉंग्रेस के गृहमंत्री (2014 के पहले ) तक के बारे उनके निर्देश और क़ानून के बारे मे उनका फैशला मुस्लिम विकाश और हिंदू विनाश के बारे मे तो अब आप के पास भारतिया जनता पार्टी के गृहमंत्री माननीया राजनाथ सिंग जी भी वही कर रहे है जो राजनीति मे होता चला आ रहा है ! इन्हे कश्मीरी लड़को को पीटना ग़लत और गैर क़ानूनी लगता है . लेकिन कश्मीरी लड़को द्वारा हमरे जबाज सिपाहियो पर पत्थरो से मारना क़ानूनी इज़ाज़त के तौर पर देखते है ! 
इसे ही दोहरी राजनीति कह सकते है ! खैर ये तो गृहमंत्री जी के उच्च कोटि के विचार है लेकिन हमरे संत योगी जी के विचार मे क्या हुआ की जो आज तक कट्टर हिंदू बोले जाते थे आज तुस्टिकरण करते नज़र आ रहे है ! मुस्लिम के लिए उर्दू यूनिवर्सिटी के साथ साथ मुस्लिम लड़कियो को निकाह के लिए 20 -20 हज़ार रुपय दिए जाएँगे ऐसा आदेश जारी किया है योगी जी ने ! करना भी चाहिए बेटी तो सबकी होती है साथ हे लगे हाथ हिंदू के बेटी के लिए भी ये नियम लागू हो जाता तो कह सकते थे की योगी जी कार्य बहुत ही सराहनिया है ! लेकिन  ऐसा नही है ! जो दुखद है 

बाकी क्या होगा विकास ये तो भविष्य के गर्भ मे है !

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017



चीन का डर

                                                                                                         By- Sangam Mishra


Dalai

बौद्ध गुरु दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा पर चीन की प्रतिक्रिया में अतिरेक दिखता है। वह इस तरह शोर मचा रहा है जैसे कोई बहुत बड़ी आफत आ गई हो। एक तरफ उसने अपने सरकारी मीडिया के जरिए भारत को कड़ा जवाब देने की बात कही, दूसरी तरफ भारतीय राजदूत को बुलाकर अपना विरोध भी दर्ज कराया। चीन को लगता है कि भारत उसे चिढ़ाने के लिए दलाई लामा का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन भारत का स्टैंड इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है। उसने चीन से साफ कह दिया है कि वह हमारे अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करे। भारत ने हमेशा से ‘एक चीन’ नीति का सम्मान किया है और चीन से भी इसी तरह की उम्मीद रखता है। दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा का मकसद धार्मिक और आध्यात्मिक है और इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।

सबसे बड़ी बात है कि दलाई लामा कोई पहली बार अरुणाचल नहीं जा रहे। उन्होंने पिछली बार नवंबर 2009 में वहां की यात्रा की थी और 1983 से 2009 के बीच छह बार पहले भी वहां जा चुके हैं। आश्चर्य तो यह है कि चीन को दलाई लामा की गतिविधियां संदेहास्पद और खतरनाक लगती हैं लेकिन पाकिस्तान में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड अजहर मसूद और हाफिज सईद की आतंकी गतिविधियों पर उसे कोई ऐतराज नहीं है। उन पर प्रतिबंध लगाने की यूएन में भारत की कोशिशों को चीन दो बार विफल बना चुका है।

दरअसल चीन तिब्बत को लेकर इतना ज्यादा डरा हुआ है तो इसकी कुछ ठोस वजहें हैं। आर्थिक नजरिए से निकट भविष्य में तिब्बत का महत्व बढ़ने वाला है। पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह से जुड़ी गतिविधियों और नेपाल के साथ व्यापारिक-सामरिक रिश्तों की सफलता का चीन के लिए कोई अर्थ तभी बन पाएगा जब तिब्बत में शांति-सौहार्द सुनिश्चित किया जा सके। उसकी तेल-गैस पाइपलाइन भी इसी क्षेत्र से गुजर रही है। चेंगडू जैसे बड़े सैनिक अड्डे का दक्षिणी-पश्चिमी एशिया पर प्रभाव भी तिब्बत के जरिए ही सुनिश्चित किया जा सकता है। चीन ल्हासा के दक्षिण-पूर्व में ब्रह्मपुत्र पर झांगमू बांध के बाद चार और बांध बना रहा है। तिब्बती इन बांधों को पसंद नहीं कर रहे। वह इन्हें अपने पर्यावरण की क्षति का एक बड़ा कारण मानते हैं। चीन को लगता है कि तिब्बत के निकटवर्ती इलाकों में दलाई लामा का बढ़ता प्रभाव कहीं उसको अशांत क्षेत्र न बना दे।
Dalai

बहरहाल, भारतीय राजनेताओं को अपने बयानों में इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि दोनों देशों में तनाव बढ़ने न पाए। हमारे व्यापारिक रिश्ते अभी काफी मजबूत हो चुके हैं। भारत के लिए चीन दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है और चीन का निवेश भी हमारे यहां लगातार बढ़ रहा है। जाहिर है दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है। ऐसे में जिम्मेदार लोगों को ऐसा कुछ भी कहने या करने से बचना चाहिए जिससे दोनों देशों की जनता के हित प्रभावित होते हों।

सोमवार, 10 अप्रैल 2017

भारत माता की जय, किन्तु…

                                                                                                                         

Image result for भारत माता की जय फोटो
अपने अनुभव से यह बात कह सकता हूँ कि किन्तु, परन्तु जैसे शब्द निश्चित रूप से किसी महत्वपूर्ण मामले में प्रयोग नहीं किये जाने चाहिए. विशेषकर जब यह देशभक्ति का सवाल हो, राष्ट्र का सवाल हो तब तो कतई नहीं! पर ‘भारत माता की जय’ के सन्दर्भ में अगर ये शब्द लगाई जा रहे हैं तो हमें स्थिति की गम्भीरता पर निश्चय रूप से ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगर एक तरफ हम अपने देश की महानता, उसके लोकतंत्र और उसके विश्व गुरु होने का दम भरते हैं और दूसरी ओर अगर ‘भारत माता की जय’ जैसी आधारभूत शब्दावली पर विवाद उत्पन्न करते हैं और उत्पन्न विवाद को बढ़ावा देते हैं तब यह स्थिति निश्चय ही शोचनीय हो जाती है. शोचनीय इसलिए, क्योंकि नेता और विवाद उत्पन्न करने वाले लोग तो विवाद उत्पन्न करके चले जायेंगे, किन्तु कच्चे मन के युवा और विद्यार्थियों को इन शब्दों से अंधभक्ति अथवा नफरत करने की सीख स्थायी रूप से दे जायेंगे! मैंने पहले विचार किया था कि इस मामले को अनदेखा किया जाना चाहिए और इस पर लेख इत्यादि नहीं लिखूंगा. कुछ ऐसी ही धारणा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने व्यक्त करते हुए कहा था कि किसी को भारत माता की जय बोलने के लिए विवश नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि ऐसा माहौल तैयार किया जाना चाहिए, जिससे लोग खुद यह बोलें. हालाँकि, यह भी एक बिडम्बना ही है कि इस पूरे मामले में हालिया विवाद भी मोहन भागवत के बयान के बाद ही शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने इस बात पर अफ़सोस जताया था कि ‘आज की युवा पीढ़ी को भारत माता की जय बोलना भी सिखाना पड़ता है.’ हालाँकि, उनका बयान एक सामान्य बुजुर्ग जैसा ही था जो बच्चों को अच्छी आदतें सिखाना चाहता है, किन्तु उनके बयान के बाद बैटिंग करने वालों ने इस मुद्दे को गलत तरीके से तूल दिया और इस कदर तूल दिया कि खुद मोहन भागवत को ही इससे पीछे हटना पड़ा. आखिर कोई भी समझदार व्यक्ति देश को इन मुद्दों पर कैसे उलझा सकता है?
इस मुद्दे का हालिया प्रभाव श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में नजर आया, जहाँ 31 मार्च से कश्मीरी और ग़ैरकश्मीरी छात्रों के बीच तनाव बना हुआ है. हालाँकि, इसके पीछे तमाम दूसरी वजहें एवं विघटनकारी शक्तियों का प्रकोप भी है, लेकिन सच तो यही है कि इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का ‘गैप’ छोड़ा गया है. व्यक्तिगत रूप से मुझे कतई नहीं लगता है कि ‘भारत माता की जय’ के मुद्दे को तूल देकर हम देशभक्तों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर सके हैं, बल्कि इसके विपरीत नरेंद्र मोदी के विकास के अजेंडे को कहीं बड़ा झटका ही लगा है. सहिष्णुता-असहिष्णुता के बाद इस मुद्दे को सर्वाधिक चर्चा मिली है और ये बहस जैसे ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है! इसी कड़ी में, दारुल उलूम के मुफ़्तियों का फतवा सामने आया है जिसके मुताबिक ये कहा गया कि ‘भारत माता की जय’ बोलना इस्लाम के खिलाफ है, हालांकि दारुल उलूम से चले ऐसे फतवे पर इस्लामी दुनिया में ही सवाल खड़े होने लगे हैं. पहले भी जब असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया था तब जावेद अख़्तर और कई दूसरे लोग उसके ख़िलाफ़ खड़े हो गए थे इस बार भी इस फतवे पर सवाल उठ रहे हैं. इस पूरे मुद्दे पर बीच की लाइन को गौर से देखना आवश्यक है. दारुल उलूम का कहना है कि ये नारा उनके लिए जायज़ नहीं है. हालांकि उनका साफ़ कहना है कि वो एक मज़बूत भारत और भारतीयता के हिमायती हैं लेकिन वो जिस तरह ‘वंदे मातरम’ नहीं बोल सकते उसी तरह ‘भारत माता’ की जय भी नहीं बोल सकते. इसके पीछे उन्होंने तमाम इस्लामी विद्वानों, मौलवियों के हवाले से तर्क भी प्रस्तुत करने की कोशिश की है. दारुल उलूम का मानना है कि ‘इंसान ही इंसान को जन्म दे सकता है, धरती मां कैसे हो सकती है? ठीक है, सबकी अपनी बातें हैं और सबका अपना विश्वास है और अगर वह देश के कानून का पालन करते हैं तो बेवजह के विवाद से क्यों नहीं बचना चाहिए? मैं कई बार अति देशभक्ति दिखाने वालों से पूछता हूँ कि ‘क्या देश का बहुसंख्यक हिन्दू ही इस बात से इत्तेफाक रखता है कि ऐसे मुद्दों पर उत्पात मचाया जाय!’
Related image
मैं ऐसे लोगों से पूछता हूँ कि कितनी मुश्किल और कई पीढ़ियों की तपस्या के बाद नरेंद्र मोदी जैसे नेता के चमत्कार से दक्षिणपंथी सत्ता में आ सके हैं. ऐसे में बीफ, सहिष्णुता, भारत माता की जय जैसे विकास से दूर के मुद्दों के कारण हिन्दू बिदक गया तो… ?? तो फिर 2019 के चुनाव में भाजपा केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी, फिर कैसे बनेगा ‘हिन्दू राष्ट्र’! फिर कौन बोलेगा ‘भारत माता की जय’? सच तो यह है कि भाजपा के कई नेताओं और समर्थकों को खुद ही देशभक्ति और भारत माता से मतलब नहीं है, नहीं तो वह कोरी बकवास करके जनता के बीच वैमनस्य फैलाने की बजाय ठोस कार्यों में लगे रहते! उन्हें इस बात का मलाल होना चाहिए कि वह दिल्ली और बिहार में क्यों हार गए? उन्हें इस बात का भी मलाल होना चाहिए कि अभी बंगाल, आसाम और पंजाब इत्यादि राज्यों के चुनावों में जनता उनके बारे में, उनकी नीतियों के बारे में क्या सोचती है? उन्हें इस बात की भी फ़िक्र होनी चाहिए कि नरेंद्र मोदी की तमाम योजनाओं की जानकारी जनता तक कैसे पहुंचे, जो अभी हो नहीं रहा है और इसके बारे में मोदी कई बार खुलकर अपने नेताओं और सांसदों पर नाराजगी तक जाहिर कर चुके हैं! आखिर, देश भक्ति भी जबरदस्ती की चीज़ क्यों बनाई जा रही है? अगर देशभक्ति दिखानी है तो जुबान से नहीं अपने कर्म से दिखाओ. भारत माता का बार-बार नाम लेकर हम न भारत माता का सम्मान बढ़ाते हैं न भारत की शक्ति! फिर खोखली नारे बाजी से क्या फायदा? देश की जनता बखूबी देख रही है कि पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान के आईएसआई अफसरों को कैसे देश में घुसाकर भारतीय प्रतिष्ठान को नीचा दिखाया गया. वह तो शुकर है कि इस देश में विपक्ष के भीतर दम नहीं है, अन्यथा वह पठानकोट और पाकिस्तानी जेआईटी के मामले पर केंद्र और भाजपा की नाक में नकेल कस देते! किन्तु, भारत माता की जय बोलने का दिखावा करने वालों को यह नहीं समझना चाहिए कि देश की जनता को ‘पठानकोट जैसे मामलों’ की खबर या समझ ही नहीं है! है उसे समझ, किन्तु वह अपनी समझ का पिटारा समय पर खोलेगी.
Image result for a boy with indian flag
जहाँ तक प्रश्न है भारत माता का तो हमें जरुरत है इस विषय में गहराई से सोचने और समझने की! आखिर, भारत माता एक आदर्श भारत की कल्पना ही तो है, एक ऐसे सुन्दर देश की, जिसमें कोई दुःख-तकलीफ , झगड़े-विवाद न हों, सबके पास रोजगार हो, कोई भोजन और जल के अभाव में न मरे, जैसा कि अभी हो नहीं रहा है! यदि ऐसा होता तो मुंबई हाई कोर्ट को आईपीएल और किसानों को जल के अभाव में तड़पने का प्रश्न नहीं उठाना पड़ता और न ही उसे तमाम धुरंधरों को फटकारना ही पड़ता! साफ़ है कि जब सामाजिक गैर बराबरी दूर होगी तो ऐसी ‘माता तुल्य धरती’ के लिए हर किसी के मुंह से जय निकलेगी, किसी से जबरन निकलवाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आज देश के 30 प्रतिशत भूभाग पर नक्सलवाद फ़ैल चुका है, क्या उसके बारे में हम चिंतित हैं? कारण चाहे जो भी हो, किन्तु तथ्य यही है कि हमें सामाजिक, राजनीतिक रूप से अभी काफी लम्बा सफर तय करना है और इसके वगैर सिर्फ मुंह से ‘भारत माता की जय’ कहलवाने का कोई अर्थ भी है या नहीं, यह स्वयं ही विचार करने योग्य प्रश्न है. कभी कभी ऐसा लगता है कि समाज के बहुत बड़े तबके को “भारत माता की जय” नामक शस्त्र के सहारे उकसाया जा रहा है, जिसके पीछे तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ कहीं ज्यादे हैं. इसी पूरे वाकये को लेकर एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को एक राज्य की विधानसभा से सिर्फ इसलिए निलंबित कर दिया गया कि वह शख्स भारत माता की जय नहीं बोलना चाहता लेकिन वह ‘जय हिन्द’ बोल रहा है, लेकिन जय हिन्द से काम कहाँ चलने वाला आपको तो “भारत माता की जय” ही बोलना पड़ेगा, क्योंकि हम ऐसा चाहते हैं! ये कैसी देशभक्ति है, ऐसी खतरनाक देशभक्ति से समाज का क्या हाल होगा, यह विचारणीय प्रश्न हैं! एक तरफ असदुद्दीन जैसे लोग मुसलमानों को भड़काते हैं कि कोई गले पर छूरी भी रख दे तो ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलना तो दूसरी ओर बाबा रामदेव और महाराष्ट्र के सीएम फड़नवीस कहते हैं कि भारत माता की जय नहीं बोलने वालों का गला काट देंगे या उसे इस देश में रहने नहीं देंगे! आखिर, इस तरह की चर्चा से हम क्या हासिल कर पा रहे हैं, सिवाय देश को पीछे धकेलने के, यह बात हर एक को समझनी चाहिए.
Related image
अभी हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने सऊदी अरब जैसे कट्टर मुस्लिम राष्ट्र की यात्रा की और वहां उनकी मौजूदगी में मुस्लिम महिलाओं एवं पुरुषों ने “भारत माता की जय” के नारे लगाए, इसके लिए उन्हें बाध्य नहीं किया गया, बल्कि यह राष्ट्रगौरव स्वतः ही उनके भीतर उत्पन्न हुआ! भारत के भी आधे से अधिक मुसलमान यह मानने लगे हैं कि वह विश्व के अन्य मुसलमानों से सुखी और आज़ाद हैं, जो विश्व के अन्य मुसलमानों को नसीब नहीं है. साफ़ है कि इस तरह के विवादों से न प्रत्यक्ष रूप में कोई फायदा है और न ही विचारधारा के स्तर पर ही कोई बड़ा बदलाव किया जा सकता है, क्योंकि देश का बहुसंख्यक हिन्दू अपेक्षाकृत इस तरह के मुद्दों को नापसंद ही करता है. हिन्दू हितों और भारत माता की जय बोलने का आदेश देने वालों को पहले इस बात की ओर ध्यान देना चाहिए कि तमाम जातियों में बंटा देश किस तरह एकजुट हो! क्योंकि ऐसा होने के बाद ही भाजपा का अगले कुछ सालों तक सत्ता में रहना सुनिश्चित हो सकेगा, अन्यथा सत्ता हाथ से जाएगी और फिर व्यापक नेतृत्व से भाजपा और संघ को महरूम होना पड़ेगा. ऐसे में जल्दबाजी करके किसी भी बड़े बदलाव की अपेक्षा रखना उसकी ‘भ्रूण-हत्या’ के समान ही होगा. उम्मीद है ‘भ्रूण-हत्या’ का अर्थ ‘भारत माता की जय’ बोलने वाले जरूर ही समझते होंगे, आखिर हमारे देश में आज भी इसकी संख्या सर्वाधिक जो है!

चुनाव प्रचार..!!


Related image

चुनावो का मौसम तो भारत में हर समय बना ही रहता हैं..
जैसे अभी 5 राज्यो के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद..दिल्ली नगर निगम के चुनाव आ गए..
हर चुनाव की सबसे खास बात होती हैं.
.नेताओं और अलग अलग पार्टियों का चुनाव प्रचार..
जैसे..कोई छोटी पार्टी हैं..तो उसके नुमाइंदे कभी कभी आपको दबी आवाज़ में खुद को वोट देने के लिये घूमते मिलेंगे..
तो अगर कोई निर्दलीय होगा..तो वो शायद ही आपको अपने इलाके या गाली मोहल्ले से बाहर प्रचार करता हुआ दिखाई देगा..
अब बारी आती हैं..बड़ी पार्टियों की..या फिर उन नेताओ की जो थोड़ा बहुत जन आधार रखते हैं..
ऐसे नेता..जो किसी पार्टी से सम्बंध नहीं रखते..या फिर जिन्होने कोशिश तो की..लेकिन किसी पार्टी से टिकट लेने में नाकाम रहें..!!
ऐसे क्षेत्रीय नेताओ को सबसे ज्यादा चुनौती खुद से ही होती हैं..क्योंकि इन्हें ही अपनी “सामाजिक इज्जत” को बचाना हैं..
क्योंकि..कोई अपने इलाके में नेताजी बना फिरता हैं..तो कोई प्रधान साहब… अब इन सभी को अपनी इज्जत या धोंस बनाएँ रखने के लिये चुनाव जीतना जरूरी हो जाता हैं..
कुछ बड़ी पार्टियाँ से सम्बंध रखने वाले नेता..
जो की वर्तमान में पार्षद ( या विधायक या जो भी) बने होते हैं..
उन्हें उनकी पार्टी जब टिकट नहीं देती तो उनमे से कोई विरोधी पार्टी से सेटिंग ना हो पाने की सूरत में निर्दलीय ही चुनाव में कूद पड़ता हैं..
क्योंकि ऐसे नेताओ को पार्टी उनके 5 साल के कार्यकाल के बाद जिताऊ नहीं समझती..
ऐसे नेताओ के बारे में मेरा मनना हैं की इन्होने कभी भी अपने कार्यकाल में अपने घर से बाहर झांक कर भी नहीं देखा.. ऐसे नेता अपने VISITING CARD पे पार्षद / विधायक / सांसद लिखवा कर अपने कर्तव्य को पूर्ण समझती हैं..
मेरा मानना हैं की ऐसे नेताओं का चुनाव प्रचार सबसे अछा होता हैं..क्योंकि इन्होने चिल्ला चिल्ला कर झूठ बोला होता हैं..
जैसे मेरे ही क्षेत्र के वर्तमान पार्षद..जो मेरे पड़ोसी भी हैं..कभी भी घर से बाहर निकल कर भी नहीं देखा..और इनका चुनाव प्रचार कहता हैं..
” अपने क्षेत्र में विकास की गंगा आगे भी बहाये रखने के लिये..लोगो ने इन्हे दोबारा चुनाव मैदान में उतरा हैं…” यही भाईसाहब 1 महीने पहले तक किसी पार्टी के पार्षद ते..आज टिकट ना मिलने की व्जह से निर्दलीय ही हैं..
खैर..ऐसे नेताओ से ज़रा बचके रहिये…क्योंकि आज समय बदल रहा हैं…आज जनता चहरे पर या पार्टी पर कम…काम पर ज्यादा वोट देती हैं..
अबकी बार वोट सोच समझ कर दीजियेगा.
Image result for Pic with vote in Election



योगी इफेक्ट: राइट टाइम हुए अफसर, नहीं मिल रही पार्किंग


yogi


नवाबों के शहर में अब अफसरों ने अपनी नवाबी छोड़नी शुरू कर दी है। सूबे की राजधानी लखनऊ में वर्क कल्चर में सुधार होता दिखाई दे रहा है। यहां के नौकरशाह पान-गुटका चबाने की जगह चूइंग गम और टॉफी खाने लगे हैं, समय पर ऑफिस पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि बुधवार को सचिवालय के बाहर कार पार्किंग की जगह ही नहीं थी।

सचिवालय के गेट नंबर 7 पर तैनात गार्ड ने बताया, 'फुल अटेंडेंस है साहेब, बाबू लोग काम चालू कर दिए हैं... इसलिए पार्किंग फुल है।' अब से 10 पहले तक ऐसा नहीं था। गार्ड ने कहा, 'पहले साहेब लंच के बाद आते थे और कहते थे... चलो चाय पीकर आते हैं।'

बुधवार को एक चपरासी ने जैसे ही जेब से पान मसाला का पाउच निकाला, एक नौकरशाह ने उसे याद दिलाया कि सरकारी दफ्तरों में तंबाकू का सेवन मना है। उसने झट से पाउच जेब में वापस रख लिया। विधान भवन में तैनात एक अन्य चपरासी ने कहा, 'गुटका और पान मसाला पसंद करने वाले अब चूइंग गम और टॉफी खा रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वे इनके रैपर इधर-उधर नहीं फेंक रहे, उसे जेब में रख ले रहे हैं।'

राज्य के वन विभाग ने अपने कॉरिडोर में पोस्टर लगा रखे हैं, जिसमें लिखा है, 'आप कैमरे की नजर में हैं, गुटका खाने पर 1000 रुपये जुर्माना ललेगा'। रोजाना 18-20 घंटे काम के लिए तैयार रहने को लेकर सीएम की अपील के बाद से अटेंडेंस में सुधार आया है। बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से मदद मिल रही है।

जल संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी कहते हैं, 'मैं सबसे पहले यही देखता हूं कि मेरा कमरा ढंग से साफ किया गया है या नहीं।' वह 9:30 बजे से पहले ऑफिस करना सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने अपने स्टाफ को साफ निर्देश दिए हुए हैं कि फाइलें क्रम में रखी जाएं और उनपर धूल ना इकट्ठा होने दी जाए।

ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वच्छता के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ट्रांसपॉर्ट कमिश्नर ऑफिस के दरवाजे को साफ कर पहले दिन स्वच्छता मुहिम की शुरुआत की थी।

सूर्य प्रताप शाही, धर्मपाल सिंह और सुरेश खन्ना जैसे वरिष्ठ नेता भी सीएम के ऑर्ड का अनुसरण कर रहे हैं और समय पर दफ्तर पहुंच रहे हैं, वातावरण स्वच्छ रखा जा रहा है।

नई राजनीति का काला चेहरा हैंअरविंद केजरीवाल


Image result for arvind kejriwal Pic with ink
शुंगलू आयोग की जाँच रिपोर्ट के बाद सामने आये दिल्ली सरकार के नीत नए घोटालो ने उपरोक्त कहावत चरितार्थ  कर दी है.जिस दिल्ली की जनता ने कांग्रेस  के शासन से परेशान हो कर एक नयी तरह की राजनीति का वादा करने वाले अरविन्द केजरीवाल को महाप्रचंड बहुमत से जिताया, उन्होंने दिल्ली की जनता की आशाओ पर भारी तुषारापात कर दिया है.जो जो वादे उन्होंने दिल्ली की जनता से किये,सारे काम उसके विपरीत किये है.अब हालात ये है कि दिल्ली सरकार के तीन मंत्री ,मुख्या सचिव और कई विधायक भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे है.भ्रष्टाचार मुक्त शासन का वादा पूर्णतया खोखला रह गया है.ये देश के पहले मुख्यमंत्री है जिनके पास कोई भी विभाग नहीं है.जिसका मतलब है की ये बिना काम के मुख्यमंत्री पद का पूरा लुफ्त और फायदा उठा रहे है.सारी फाइल्स उपमुख्यमंत्री के साइन से ही आगे जा रही है.
Image result for arvind kejriwal Pic with ink
स्वराज, लोकपाल ,फ्री wifi ,महिला सुरक्षा,नो VVIP कल्चर,मोहल्ला सभा ये वादे जो अब सायद कभी पुरे नहीं होंगे.बिजली और पानी का बिल जरूर आधा किये गया है लेकिन उसके बदले दिल्ली की जनता से केजरीवाल के बैंगलोर इलाज का बिल,दिल्ली सरकार के मंत्रीयो के विदेश दौरे के खर्चे का बिल (इसमें सेक्स टेप कांड के आरोपी संदीप कुमार के बच्चे की डिलीवरी अमेरिका करवाई गयी है भी शामिल है),केजरीवाल के वकील का बिल और उनके मंत्रियो के चाय समोसे का बिल भी,भरवा दिया है.केजरीवाल ने अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुवे अपनी सरकार के १ साल पुरे होने पर १६००० प्रति प्लेट के हिसाब से ५ स्टार होटल ताज से अपने समर्थको के लिए खाने की थाली भी मंगवाई है.और आम आदमी के कुछ समर्थक इस पर भी खुश है की उनके कुछ सौ रूपये बिजली पानी में बच गए.
इतना होने के बाद भी केजरीवाल की महाभ्रष्ट सरकार ने अपने सारे विधायकों की सैलरी ४ गुना बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया है जिससे केजरीवाल की सैलरी भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी ज्यादा हो जायेगी.अपनी सरकार के दुष्प्रचार के लिए इस महाभ्रष्ट सरकार ने ५६० करोड़ का फण्ड जारी किया,जिसमे से आप आदमी पार्टी से ९७ करोड़ रूपये की वसूली का आदेश माननीय उपराज्यपाल जी ने दिल्ली सरकार को दिया है.
Image result for arvind kejriwal Pic with ink
एक वादा और था सरकारी नौकरियों में और ठेको में भाई भतीजा वाद को रोकने का और उसका हाल ये है की अरविन्द जी के साले को दिल्ली के स्कूलों में मिड डे मील सप्लाई का ठेका दिया गया जिसमे मरा हुवा चूहा बरामद हुवा.नियमो को ताक पर रख कर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के रिश्तेदार को क्लास-१ का अधिकारी बना दिया गया.दिल्ली सरकार ने दिल्ली डायलॉग कमिशन के नाम से एक संस्था बना कर उसमे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भर दिए गए बाकी जो बचे उनके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पर्सनल स्टाफ में जगह दे दी गयी.अब यहाँ ये बताना जरुरी है की मनीष सिसोदिया के पर्सनल स्टाफ की संख्या प्रधानमंत्री जी के स्टाफ की संख्या से बहुत ज्यादा है.
लेकिन धन्य है दिल्ली की जनता जिसने ये जहर पिया और देश को इस महाभ्रष्ट पार्टी और उसके नैतिकता विहीन नेताओ से बचाया.हर दिन केजरीवाल और इनकी पार्टी के कारनामे सुन कर यही लगता है कि बस ये अंतिम स्तर है राजनीति का लेकिन अगले ही दिन केजरीवाल और इसकी पार्टी उससे भी निम्नतर स्तर पर पहुंच जाती है.बस अब इनको पूर्णतया जवाब दिल्ली कि जनता ही दे सकती है.लोकतंत्र कि यही खूबशूरती है कि ५ साल के लिए जनता आप को राजा बनाती है और जब आप जनता कि उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते तो अगले ही चुनावों में जनता आप को सबक भी सीखा देती है. कांग्रेस सपा बसपा और खुद आप पार्टी इसका उदाहरण है.
Image result for arvind kejriwal Pic with ink




पहली बार: देश के चारों बड़े हाई कोर्ट में महिलाएं चीफ जस्टिस


न्यायिक सेवा में अधिकतर उच्च पदों पर जहां पुरुष काबिज हैं, वहीं पहली बार एक ऐसा संयोग बना है, जो आपने आप में थोड़ा हैरान करने के साथ ही सुखद भी है। देश में पहली बार चारों बड़े और सबसे पुराने हाई कोर्ट्स बॉम्बे, मद्रास, कलकत्ता और दिल्ली हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस महिलाएं हैं।


Untitled-2

मद्रास हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस के तौर पर इंदिरा बनर्जी की नियुक्ति के साथ ही देश की महिलाओं के नाम यह इतिहास दर्ज हो गया। इन चारों हाई कोर्ट की स्थापना औपनिवेशिक सत्ता के दौरान हुई थी। मुख्य न्यायाधीश को मिलाकर मद्रास हाई कोर्ट में कुल 6 महिला जज हैं, जबकि 53 पुरुष जज हैं।

उधर बॉम्बे हाई में देश के सभी उच्च न्यायालयों से ज्यादा महिलाएं है। यहां 61 पुरुष जज हैं, तो वहीं 11 जज महिलाएं हैं। मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में नंबर दो की पोजिशन पर भी एक महिला जस्टिस वी एम ताहिलरामनी हैं। अपने कई बड़े फैसलों को लेकर प्रख्यात दिल्ली हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस जी. रोहिणी इस पद पर अप्रैल 2014 से हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में महिला जजों की संख्या 9 है, जबकि पुरुष जजों की संख्या 35 है। यहां भी नंबर दो की पोजिशन पर महिला जज जस्टिस गीता मित्तल हैं।

कलकत्ता हाई कोर्ट की कार्यकारी चीफ जस्टिस निशिता निर्मल इस पद पर 1 दिंसबर 2016 से हैं। लेकिन इस हाई कोर्ट में महिला और पुरुष जजों का अनुपात बेहद कम है। यहां सिर्फ 4 महिला जज हैं, जबकि पुरुष जजों की संख्या 35 है।

देश के हालात की बात करें तो देशभर के 24 हाई कोर्ट के 632 जजों में सिर्फ 68 महिलाएं है। 28 जजों वाले सुप्रीम कोर्ट में भी सिर्फ एक महिला जज जस्टिस आर. भानुमति हैं।

खुद को फिर खड़ा करने में जुटी BSP, बीजेपी को बताएगी पिछड़ा-ब्राह्मण विरोधी



MAYASATISH
पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बीएसपी ने अब नए सिरे से खुद को खड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट के बीच इसके लिए मायावती ने एक खास 'प्लान' तैयार किया है। इसके तहत बीजेपी को ऐंटी ओबीसी और ऐंटी ब्राह्मण के तौर पर दिखाने की कोशिश की जाएगी। बीएसपी को लगता है कि ऐसा कर के वह एक बार फिर से उन समुदायों का भरोसा जीत सकती है जिन्होंने पिछले दो चुनावों में उसका साथ छोड़ दिया।

बीएसपी लोगों के बीच जाने की शुरुआत अगले सप्ताह से ही करने जा रही है। पार्टी लोगों के बीच जाकर सबसे पहला सवाल बीजेपी द्वारा योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उठाएगी। पार्टी की दलील यह होगी कि बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पिछड़ों को आकर्षित किया, उनके वोट हासिल कर लिए लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो मौर्य की अनदेखी कर हिंदुत्व की पहचान रखने वाले सवर्ण ठाकुर को मुख्यमंत्री बना दिया।

बीसएपी का कहना है, 'ऐसा कर के बीजेपी ने अपनी पिछड़ा विरोधी मानसिकता को फिर उजागर कर दिया। बीजेपी ने आदित्यनाथ को सीएम और मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाकर 'पिछड़ों' को अपमानित किया है।' बीजेपी को 'पिछड़ा विरोधी' बताने के लिए के लिए बीएसपी लोगों को यह भी बताएगी कि किस तरह बीजेपी ने मंडल कमीशन की सिफारिशों का विरोध किया था और पिछड़ों को मिलने वाले 27% आरक्षण को रोकने की मंशा से वीपी सिंह सरकार को गिरा दिया था।

इसके अलावा बीएसपी कल्याण सिंह का भी जिक्र करेगी। वह लोगों को बताएगी कि किस तरह बीजेपी ने आरएसएस के हिंदुत्व के अजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए पिछड़े वर्ग के नेता कल्याण सिंह का इस्तेमाल कर सत्ता हासिल की और बाद में उनकी सरकार को गिरवा भी दिया। बीएसपी का कहना है कि बीजेपी ने हमेशा से ही पिछडों को धोखा दिया है और उसे उम्मीद है कि पिछड़े वर्ग के मतदाता भविष्य में इसे लेकर सतर्क रहेंगे।

बीएसपी सिर्फ पिछड़ों की ही बात नहीं करेगी, बल्कि यह कहकर ब्राह्मणों को भी साधने की कोशिश करेगी कि बीजेपी ने एक ठाकुर को सीएम बनाकर ब्राह्मणों की अनदेखी की है। ब्राह्मणों को साधने की पीछे बीएसपी की सोच यह है कि ऐसे वक्त में जब सभी सवर्ण जातियां बीजेपी के पक्ष में लामबंद हैं, बीएसपी ब्राह्मणों की आवाज बनकर आने वाले चुनाव में उनका समर्थन हासिल कर सकती है। माना जाता है कि 2007 के चुनाव में बीएसपी की जीत में ब्राह्मणों वोटरों का बड़ा योगदान था।
इसके अलावा ईवीएम में कथित गड़बड़ी का मुद्दा भी बीएसपी छोड़ना नहीं चाहती। पार्टी 11 अपैल से हर जिले में इसे लेकर प्रदर्शन की शुरुआत करेगी और लोगों को बताएगी कि बीजेपी की जीत के पीछे सबसे बड़ी वजह ईवीएम में की गई गड़बड़ी है। माना जा रहा है कि इसके पीछे पार्टी की मंशा 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करना भी है क्योंकि विधानसभा चुनाव में हार के बाद कार्यकर्ताओं को मनोबल टूटा हुआ है और पार्टी के पास ज्यादा वक्त भी नहीं है।

इन प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले पार्टी पदाधिकारियों को बीएसपी नेतृत्व ने उन तमाम मुद्दों की जानकारी दे दी है जिन्हें जनता के बीच उठाया जाना है। पार्टी का फोकस खास तौर पर पिछड़ों और अति पिछड़ों पर रहेगा क्योंकि इन वर्गों के वोट का बड़ा हिस्सा चुनाव में बीजेपी के साथ चला गया।

सरकारों को भी नाच नचा रही शराब

🕂🍑

सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया आदेश के बाद जिस तरह उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा से औरतों की अगुवाई में शराब विरोधी आंदोलन उठता दिख रहा है वह काफी लोगों को डराने लगा है। इसमें वह भी शामिल हैं जो मांसाहार और पश्चिमी प्रभाव वाले खुले प्यार के इजहार के विरोधी हैं, जो भारतीयता के नाम पर चीजों को सतयुग में ले जाना चाहते हैं। सीधे वह नहीं तो उनके समर्थन से बनी सरकारें जरूर शराबबंदी की दिशा में एक बड़ा कदम बन सकने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलीता लगाने में जुटी हैं।

कतराने का जुगाड़
वैसे यह खबर भी कम दिलचस्प नहीं है कि जिन सज्जन ने राजमार्गों के किनारे शराब के ठेके बंद कराने के लिए जनहित याचिका दी थी, खुद उन्हें भी अंदाजा न था कि इस चक्कर में मॉल, बियर बार या बड़े होटलों के पब भी आ जाएंगे। मीडिया में वह लगभग पछतावे की अवस्था में दिखाई दिए। पर इस फैसले पर हंगामा वाले अंदाज में दिखे वह लोग, जिनका धंधा प्रभावित हुआ। होटल और मॉल के प्रतिनिधि विभिन्न टीवी बहसों में शराब बिक्री पर रोक के अदालती फैसले पर बचाव की मुद्रा अपनाने की जगह यह जता रहे हैं कि वह पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने और निवेश करने आ रहे विदेशियों की सेवा के लिए इस धंधे में हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट इसमें बाधक बन रहा है। बीच सड़क पर शराब बेचने की इजाजत नहीं होगी तो न पर्यटन चलेगा, न विदेशी निवेशक आएंगे।
राजमार्गों पर शराब की बिक्री से सड़क दुर्घटना बढ़ने के जिस तर्क को मानकर अदालत ने इतना बड़ा फैसला किया है वह अब कहीं चर्चा में नहीं है। शराब उत्पादकों की तरफ से भी लॉबीइंग जरूर शुरू हो गई होगी पर वह अभी खुलकर इस फैसले के विरोध में नहीं आए हैं। शराब के खुदरा व्यापारियों से भी तेज प्रतिक्रिया राज्य सरकारों की तरफ से आने लगी है। इस व्यवसाय में शराब बनाने या बेचने का जोखिम लेने की जगह बैठे-बैठे इस धंधे से सबसे ज्यादा कमाई करने में वही सबसे आगे हैं। वह शोर तो नहीं मचा रही हैं पर व्यापारियों और उत्पादकों की तुलना में उन्होंने ही सबसे पहले शराब के धंधे को बचाने और हाईवे पर शराब बिक्री रोकने के फैसले को बेअसर करने का जुगाड़ लगाना शुरू किया है।

पहल राजस्थान की बीजेपी सरकार ने की। फैसला आने के साथ ही उसने राज्य के कई राजमार्गों या शहर से लगे हिस्सों को डिनोटिफाई करना शुरू कर दिया। मतलब यह कि उन सड़कों को या सड़क के उस हिस्से को राजमार्ग नहीं रहने दिया गया। तकनीकी रूप से वह अब स्थानीय या शहरी सड़क बन गए। न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी। जब राजमार्ग ही नहीं होगा तब सुप्रीम कोर्ट का फैसला कहां से लागू होगा। फिर नंबर आया पंजाब को नशे की गिरफ्त से मुक्त करने के चुनावी वायदे के साथ आई कांग्रेसी सरकार का। उसने भी शहरों से लगे राजमार्गों के करीब तीस किमी हिस्से को राजमार्ग की जगह शहरी सड़क बना दिया और शराब के मुख्य धंधे को बचा लिया।
खबर आई कि महाराष्ट्र सरकार भी यही तरीका अपनाने जा रही है। उसने ऐसी सड़कों की पहचान कर ली है जिस पर शराब की ज्यादा दुकानें हैं और जिनको डिनोटिफाई करने से मुख्य धंधा चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। हरियाणा की तकलीफ यह है कि उसकी ज्यादातर बड़ी सड़कें स्टेट हाईवे न होकर सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। सो उसका काम ज्यादा मुश्किल है। लेकिन गरीबों की सबसे बड़ी हमदर्द ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार समेत कई राज्य सरकारें राजस्थान और पंजाब की देखादेखी यह आसान तरीका अपना रही हैं।
सिर्फ बिहार और गुजरात की सरकारें अभी चैन की बंसी बजा रही हैं क्योंकि उनके यहां शराबबंदी लागू है। इस अवसर का लाभ लेकर बिहार सरकार ने यह प्रचार अभियान भी छेड़ा है कि उसके यहां हुई शराबबंदी का उसके राजस्व पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। उलटे, उसके यहां अपराध बहुत घटे हैं, दुर्घटनाएं कम हुई हैं और मिठाई-दूध-दही की खपत काफी बढ़ गई है। इसके विपरीत गोवा का दावा है कि उसके लोग खूब शराब के अभ्यस्त हैं, उनके लिए सड़क से 500 मीटर दूरी का प्रावधान कोई मायने नहीं रखता। मुख्यमंत्री इस सीमा को 200 मीटर करना चाहते हैं। सबसे ज्यादा खपत वाले कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्य इस फैसले को चुनौती देना चाहते हैं। तमिलनाडु ने तो पब, होटल, मॉल और बियर बार को फैसले से बाहर करने की अर्जी भी डाल दी है। सौभाग्य की बात है कि शराब के सीधे विज्ञापन पर रोक है वरना मीडिया भी इस जंग में कूद जाता।
शिखर पर सनसनी
केंद्र सरकार शुरू में शराब को राज्य का मुद्दा मान कर हाथ झाड़ती लग रही थी लेकिन अब वह भी सक्रिय हो गई है। इस मामले में वह प्रेजिडैंशल रेफरेंस का सहारा लेना चाहती है और इसपर अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से सलाह ली जा रही है। जरूरी नहीं कि सुप्रीम कोर्ट इस पुनर्विचार के अवसर पर अपना फैसला पलट ही दे पर केंद्र सरकार के लिए जरूरी होगा कि उसके पास राज्यों से इसकी लिखित मांग आए। अनुच्छेद 143 के अनुसार राष्ट्रपति से ऐसा करने का निवेदन वह तभी कर सकती है। वैसे, मुकुल रोहतगी पहले ही तमिलनाडु सरकार की इस याचिका की पैरवी कर चुके हैं कि अदालत का आदेश सिर्फ ठेकों पर लागू होता है, होटल, मॉल, पब और बियर बार पर नहीं। तो फिर देखिए, आगे दारू खुद नाचती है या औरों को नचाती है।